BJP कार्यकर्ता को बचाने के लिए आतंकियों से भिड़ने वाले सुरक्षाकर्मी मोहम्मद अल्ताफ हार गए ज़िंदगी की जंग
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के नूनार इलाके में घात लगाए आतंकियों ने एक बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला कर दिया. इस दौरान उनके साथ तैनात पीएसओ मोहम्मद अल्ताफ ने एक आंतकी को मार गिराया. हालांकि उन्हें भी गोली लग गई और देर शाम उनका निधन हो गया.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के नुनार इलाके में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में बीजेपी कार्यकर्ता के अंगरक्षक मोहम्मद अल्ताफ को गोली लग गई थी. अल्ताफ ने एक आतंकी को मार गिराया था. जम्मू कश्मीर पुलिस ने सूचना दी है कि मोहम्मद अल्ताफ इस घटना में शहीद हो गए हैं.
घात लगाए आतंकियों ने मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान उनके पीएसओ मोहम्मद अल्ताफ ने न सिर्फ उनको बचाया बल्कि एक आंतकी को मौत के घाट भी उतार दिया. इस दौरान मोहम्मद अल्ताफ को भी गोली लग गई थी. शाम में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Police constable Mohd Altaf who was injured in a terrorist attack on a BJP worker in Nunar, Ganderbal, passes away: Jammu and Kashmir https://t.co/fmcGwGKwNE
— ANI (@ANI) October 6, 2020
बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी अधिकारियों को पुलिस की सुरक्षा मिलती है. आतंकियों के निशाने पर सरकारी अधिकारी, बीजेपी कार्यकर्ता और राजनीतिक कार्यकर्ता रहते हैं. ऐसे में घाटी में शांति बहाल करने की कोशिशों को इस घटना से झटका लगा है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के बडगाम इलाके में बीते हफ्ते एक बीडीसी चेयरमैन की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घाटी के खाग इलाके के बीडीसी चेयरमैन भूपिंदर सिंह पर बीते बुधवार की शाम घात लगाए आतंकियों ने गोलीबारी कर दी थी जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई.