एनकाउंटर में मारा गया मध्य प्रदेश का साइकोपैथिक किलर, मुठभेड़ में पांच सिपाही भी घायल
एमपी पुलिस ने मुठभेड़ में एक साइको किलर को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि दिलीप देवल गुजरात के दाहोद का निवासी था. उस पर कई राज्यों में छह हत्या के मामले दर्ज हैं.
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के रतलाम में एमपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस मुठभेड़ में एक साइको किलर मारा गया है. हालांकि इस पुलिस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मुठभेड़ में मारा गया साइको किलर का नाम दिलीप देवल बताया जा रहा है. जिसके ऊपर कई राज्यों में हत्या करने का आरोप है.
फिलहाल बताया जा रहा है कि दिलीप देवल गुजरात के दाहोद का निवासी था. उस पर कई राज्यों में छह हत्या के मामले दर्ज हैं. दिलीप ने मध्य प्रदेश के रतलाम में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मार 25 नवंबर को गोली मार कर हत्या कर दी थी. देवल ने दिवाली के दिन पटाखों की आवाज की आड़ में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मार कर हत्या की थी.
बता दें कि देवल पर जून में एक महिला की हत्या का भी आरोप है. पुलिस का कहना है कि देवल ने परिवार को लूटने के मकसद से परिवार के लोगों के मार दिया. इससे पहले उसने जानकारी जुटाई थी कि परिवार ने रतलाम में हाल ही में कुछ जमीन बेची है और घर पर नकदी रखी है. इसके लिए उसने एक सैलून भी चलाया.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि देवल एक "साइको किलर" था, जिसने बुजुर्गों के स्वामित्व वाले घरों को निशाना बनाया. कोई गवाह नहीं रहने के लिए वह उन्हें मार डालता था.
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के करीबी चीन में मुसलमानों पर नहीं थम रहे अत्याचार, 65 फीसदी मस्जिदें ध्वस्त
मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, इस घोटाले में आया नाम