Rajya Sabha: जानीमानी एथलीट पीटी ऊषा और संगीतकार, गीतकार और गायक इलैयाराजा को राज्यसभा के लिए मनोनित किया गया है. धर्मस्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े और फिल्म निर्देशक वी. विजयेंद्र प्रसाद को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी बधाई दी है.
चारों ही दिग्गज दक्षिण भारतीय राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. इस कदम को दक्षिण भारत की जानी मानी हस्तियों को मान्यता देने और वहां पहुंच बनाने के सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले विजयेंद्र प्रसाद बाहुबली के लेखक हैं और डायरेक्टर एसएस राजमौली के पिता हैं. इन्होंने RRR, सलमान खान की बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका, थलाईवी जैसी मूवी की स्क्रीन राइटिंग की है.
पी टी उषा और संगीतकार इलैयाराजा केरल से हैं. समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े कर्नाटक से हैं. बीजेपी कर्नाटक को छोड़कर दक्षिणी राज्यों में पारंपरिक तौर पर मजबूत नहीं है.
पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम मोदी ने अलग-अलग ट्वीट में इन हस्तियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली पी.टी. उषा जी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से पहचाना जाता है, हालांकि, पिछले कई वर्षों में उभरते एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम भी उतना ही सराहनीय है. राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर उन्हें बधाई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इलैयाराजा की रचनात्मक प्रतिभा ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है. उनका कार्य भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है. उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरक है, वह सामान्य पृष्ठभूमि से आये और बहुत कुछ हासिल किया. खुशी है कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है.’’
हेगड़े के लिए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ मुझे धर्मस्थल मंदिर में पूजा अर्चना करने और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में उनके कार्यो को देखने का मौका मिला . वे निश्चित तौर पर संसदीय कार्यवाही को समृद्ध बनायेंगे. ’’
विजयेंद्र प्रसाद की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे रचनात्मक दुनिया से दशकों से जुड़े रहे और उनके कार्य भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं और इसकी वैश्विक छाप रही है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन चार हस्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है, उनका अपने अपने क्षेत्रों में शानदार करियर रहा है तथा उन्हें उनके योगदान के लिये राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है.
RCP Singh Resigns: जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा