मुंबई: मुंबई के कमला मिल परिसर के मालिक रमेश गोवानी को गिरफ्तार कर लिया गया. पिछले साल 29 दिसंबर को कमला मिल परिसर के अंदर मौजूद पब में लगी आग के सिलसिले में यह गिरफ्तारी हुई है. इस घटना में 14 लोगों की जान चली गई थी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोवानी अपनी कार से सफर कर रहा था तभी एन एम जोशी मार्ग पुलिस थाना की एक टीम ने उसे चेंबूर इलाके में रोक लिया.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य क्षेत्र) एस जयकुमार ने कहा, "हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत गोवानी को गिरफ्तार किया है."
दूसरे अधिकारी ने बताया कि इससे पहले गोवानी पर महाराष्ट्र क्षेत्रीय व नगर योजना अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और कमला मिल परिसर में स्थित '1एबव' पब और 'मोजोस बिस्त्रो' पब में लगी आग की घटना के बाद उसका बयान दर्ज किया गया था.