(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PUBG समेत 118 एप बैन किए गए, देश की सुरक्षा और सम्प्रभुता को था खतरा
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इस बात की भी लगातार शिकायतें और ख़बरें मिल रही थीं कि इन एप्स पर ली जा रही निजी जानकारी और डेटा को चुपके चुपके और ग़ैर कानूनी तरीके से वैसे सर्वर में भेजा जा रहा था, जिनका ठिकाना बाहर के देशों में है.
नई दिल्ली: 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब मोदी सरकार ने 118 और मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है. इनमें से ज़्यादातर चीनी मोबाइल एप्स हैं. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जारी आदेश में जिन एप पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें लोकप्रिय ऑनलाइन गेमिंग एप पबजी भी शामिल है.
पबजी और लूडो पर लगा प्रतिबंध जिन 118 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें पबजी के अलावा एक और बेहद लोकप्रिय मोबाइल एप लूडो भी शामिल है. इसके अलावा कैरम और शतरंज के कई चर्चित मोबाइल एप पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक़ जो मोबाइल एप बैन किए गए हैं, उनमें कई ऐसे भी एप हैं, जो पिछली बार तो बैन किए गए थे, लेकिन उस नाम से मिलता जुलता वर्जन ऑनलाइन चल रहा था.
देश की सुरक्षा को ख़तरा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि इन मोबाइल ऐप्स से देश की सुरक्षा और सम्प्रभुता को ख़तरा पैदा हो रहा था. गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ने इन एप्स को बैन करने की सिफारिश की थी. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक़ संसद के भीतर और बाहर से भी इन मोबाइल ऐप्स को बैन करने की लगातार मांग आ रही थी, क्योंकि इन एप्स से भारत की सुरक्षा और सम्प्रभुता को ख़तरा होने के साथ साथ लोगों की निजता पर भी ख़तरा पैदा हो गया था.
चोरी छुपे निजी डेटा की हो रही थी चोरी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इस बात की भी लगातार शिकायतें और ख़बरें मिल रही थीं कि इन एप्स पर ली जा रही निजी जानकारी और डेटा को चुपके चुपके और ग़ैर कानूनी तरीके से वैसे सर्वर में भेजा जा रहा था, जिनका ठिकाना बाहर के देशों में है. इनमें से ज़्यादातर सर्वर का ठिकाना चीन था. इसका सीधा नाता भारत की सुरक्षा से था, जिसके चलते सूचना प्रौद्योगिकी क़ानून के सेक्शन 69A में दिए गए अधिकार का उपयोग करते हुए इन एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
कैसी होती है Special Frontier Force के जवानों की ट्रेनिंग जिन्होंने LAC पर China को दी मात
ये भी पढ़ें:
पी चिदंबरम का सवाल- PM CARES FUND को 5 दिनों में मिले 3076 करोड़ रुपये, कौन हैं ये दाता?
सुशांत सिंह राजपूत केस में नया खुलासा, बहन प्रियंका को मौत से एक महीने पहले बनाया गया था बैंक अकाउंट नॉमिनी