'मोदी जी मेरी पत्नी वापस भेज दो..', प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत आई महिला तो पति ने सरकार से की ये अपील
PUBG Love Story: पाकिस्तान की एक महिला के पति गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से वीडियो जारी करते हुए भारत सरकार से अपील की है. ये आरोप भी लगाया कि उसकी पत्नी को भारत आने के लिए लालच दिया गया.
PUBG Love Story: पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची चार बच्चों की मां सीमा हैदर का मामला सुर्खियों में है. अब पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार से सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की अपील की है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा को 4 जुलाई को जेल भेज दिया था, जिसके बाद सीमा के पति ने सऊदी अरब से वीडियो जारी कर मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर तीन देशों का बॉर्डर पार कर आशिक सचिन से मिलने ग्रेटर नोएडा पहुंच गई थी. महिला को पहले पति से चार बच्चे भी हैं. चारों बच्चों को लेकर सीमा हैदर पबजी प्रेमी सचिन से मिलने भारत पहुंच गई. ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तानी महिला सचिन के साथ करीब एक महीने रही. भेद खुल जाने के बाद सचिन और पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पबजी वाली प्रेम कहानी की चर्चा जबरदस्त हो रही है.
पाकिस्तानी महिला के पति ने लगाई ये गुहार
पाकिस्तानी महिला के पति गुलाम हैदर ने वीडियो जारी कर नरेंद्र मोदी सरकार से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया है. गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को पबजी के माध्यम से भारत आने के लिए लालच दिया गया और बरगलाया गया.
सऊदी अरब में रह रहे पति गुलाम हैदर ने दावा किया कि सीमा हैदर के साथ लव मैरिज हुई थी. पत्नी की गिरफ्तारी के बारे में गुलाम हैदर जखरानी ने बताया कि भारतीय मीडिया से जानकारी हुई. गुलाम हैदर जखरानी ने आरोप लगाया कि पत्नी ने घर बेच दिया और जेवरात लेकर बच्चों के साथ चली गई.
यह भी पढ़ें:-