16 जून को बुलाई गई लोक लेखा समिति की बैठक, वैक्सीन नीति पर भी चर्चा की संभावना
करीब तीन महीनों के अंतराल के बाद समिति की बैठक शुरू होने जा रही है. 16 जून को लोक लेखा समिति की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली इस समिति की बैठक में कोरोना को लेकर सरकार की वैक्सीन नीति की समीक्षा करने का फैसला हो सकता है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीरे होने लगी है और देशभर में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. ऐसे में अब जीवन भी धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा है. ऐसे में अब संसद की स्थायी समितियों की बैठक दोबारा शुरू होने जा रही है.
करीब तीन महीनों के अंतराल के बाद समिति की बैठक शुरू होने जा रही है. 16 जून को लोक लेखा समिति की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली इस समिति की बैठक में कोरोना को लेकर सरकार की वैक्सीन नीति की समीक्षा करने का फैसला हो सकता है. इसी तरह 21 जून को जल संसाधन मंत्रालय से जुड़ी स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई है.
बैठक फिर से शुरू करने की सलाह
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा सचिवालय की ओर से जून के तीसरे हफ्ते में समितियों की बैठक फिर से शुरू करने की सलाह दी थी ताकि तब तक कोरोना के मामले और कम हो सकें. एक और वजह ये दी गई थी कि जून के तीसरे हफ्ते तक ज्यादातर सांसदों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी होगी. जुलाई के तीसरे हफ्ते से संसद के मॉनसून सत्र के शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही है.
कोरोना की दूसरी लहर में मामले बढ़ने के साथ ही संसद के बजट सत्र की अवधि छोटी कर 23 मार्च को ही स्थगित कर दी गई थी. उसके बाद संसदीय स्थायी समितियों की सभी बैठकों को भी स्थगित कर दिया गया. उसके बाद से ही स्थायी समिति की बैठकें ऑनलाइन करवाने की मांग भी विपक्ष की ओर से लगातार उठाई जा रही थी. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा चेयरमैन को पत्र भी लिखा था लेकिन उनके आग्रह को गोपनीयता के नियमों के तहत खारिज कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कल से अधिक आए कोरोना संक्रमण के नए मामले, 36 मरीजों की मौत