Gujarat Police Action Against Stone Pelters: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को एक खंभे से बांधकर लाठी से पिटते हुए दिखाया गया है. पीटे जाने वाले लोग मुस्लिम समाज (Muslim Community) के बताए जा रहे हैं.
आरोप है कि गुजरात (Gujarat) के खेड़ा जिले (Kheda District) के उंधेला गांव में कुछ मुस्लिम लोगों ने नवरात्रि के गरबा कार्यक्रम (Navratri Garba Event) में पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस (Police) ने उन्हें गिरफ्तार किया और फिर सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को सार्वजनिक तौर पर खंभे से बांधकर लाठियों से पीटा. वीडियो में भीड़ भी देखी जा रही है जो इस कार्रवाई को होते देख रही है. पुलिस के मुताबिक, जहां गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहां पास में एक मस्जिद है. इसी के चलते विरोध करने वाले मुस्लिमों ने गरबा कार्यक्रम में हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हो गए थे.
प्रभारी पुलिस निरीक्षक की मौजूदगी में पिटाई!
स्थानीय मीडिया वीटीवी गुजराती न्यूज ने अपने हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आरोपियों से जनता से मांफी मांगने के लिए कहा गया और जिस वक्त यह घटना हुई, मौके पर इलाके के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मौजूद थे. इस वीडियो को देखकर कुछ ट्विटर यूजर्स पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ ने इस एक्शन का बचाव किया है.
पुलिस ने क्या कहा
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार (3 अक्टूबर) की रात को महिलाओं समेत करीब डेढ़ सौ लोगों की भीड़ ने एक मंदिर के परिसर में चल रहे गरबा कार्यक्रम पर पत्थर फेंके थे और 43 लोगों को मामले में नामजद किया गया था. पुलिस उपाधीक्षक वीआर बाजपेयी ने पीटीआई को बताया, "मातर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया था." वहीं, घटना के बाद गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया था.
बाजपेयी ने बताया कि गांव के सरपंच ने मंदिर में गरबा का कार्यक्रम रखा था, जिसे मुस्लिम समुदाय की एक भीड़ ने रोकने का प्रयास किया था. भीड़ ने पथराव किया, जिसकी चपेट में आकर ग्राम रक्षक दल के एक जवान और एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम सात लोग जख्मी हो गए थे. उपाधीक्षक बाजपेयी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, दंगा करने, गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने और जानबूझकर चोट पहुंचाने से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है.
खेड़ा पुलिस अधीक्षक ने यह कहा
इससे पहले खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने बताया कि आरिफ और जहीर के रूप में पहचाने गए दो लोगों की अगुवाई में लोगों का एक समूह नवरात्र गरबा स्थल में घुस गया और उपद्रव करने लगा. भीड़ ने पथराव भी किया. एफआईआर में कहा गया है कि पथराव करने वाले कुछ लोग धारदार हथियार और लाठियों से लैस थे.
ये भी पढ़ें-