नई दिल्ली: फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास ने साउथ दिल्ली पुलिस को एक शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसके अलावा अश्लील कमेंट भी किए जा रहे हैं.


अंखी का कहना है कि उन्हें फेसबुक और ट्विटर पर अलग-अलग लोगों ने जान से मारने की धमकियां दी है और अश्लील बातें भी कही जा रही है. अंखी दास ने अपनी शिकायत में सोशल मीडिया के एकाउंट्स का भी जिक्र किया है जिनके जरिए उन्हें ये धमकियां मिल रही हैं.


इस मामले पर जब एबीपी न्यूज ने साउथ दिल्ली के डीसीपी से बात की तो उनका कहना था कि शिकायत मिली है लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.


वहीं मामले को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया है. अंखी दास ने इस मामले में तत्काल एफआईआर  दर्ज करने की मांग की है. लेकिन साइबर सेल के सूत्रों का कहना है कि अभी जांच जारी है. जांच के बाद ही एफआआर दर्ज की जाएगी.


यह भी पढ़ें.


सरहदों के लिए नया ड्रोन किलर हासिल करने में जुटी सेना, देसी तकनीक पर है जोर


लीवर सिरोसिस के कारण निशिकांत कामत का निधन, लगातार बिगड़ती हालत के चलते ICU में थे भर्ती