पुडुचेरी: पुडुचेरी में एक सरकारी अस्पताल के शौचालय के घटिया रखरखाव की शिकायत मिलने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव खुद ही उसकी साफ-सफाई करने लगे.


इस केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मोर्चा संभाले हुए मंत्री को कोविड-19 के मरीजों के रिश्तेदारों से शिकायत मिली थी कि काडिरकमाम के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (आईजीजीएमसी) में शौचालय साफ नहीं है.





शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्वयं अपनी आंखों से घटिया रखरखाव देखा और वह सफाई के लिए हरकत में आ गये. मंत्री ने निजी सुरक्षा उपकरण पहने और वह सफाई करने लगे. शौचालय साफ करने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया.


मंत्री को सफाई करते हुए देखकर एक सफाईकर्मी उनके पास पहुंची और उसने उनसे ब्रश उसे देने का अनुरोध किया और कहा कि वह सफाई कर लेंगी. राव नियमित रूप से अस्पताल का दौरा करते हैं ताकि सेवा में कमी की कोई गुजाइंश नहीं रहे.


य़ह भी पढ़ें
सुशांत की स्कूल की दोस्त नव्या ने सुनाया दिलचस्प किस्सा- पहले ही सुशांत के टीचर ने निकाल दिया था क्लास से बाहर
छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल के OSD और PSO कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट
झारखंड में FIR दर्ज होने से तेज प्रताप यादव नाराज, कहा- कमरा ना देना सरकार की गलती, सड़क किनारे थोड़ी सो जाता