(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुदुचेरी विधानसभा चुनावः चुनाव आयोग के अधिकारियों ने वाहन से दो करोड़ रुपये की राशि जब्त की
पुदुचेरी में चुनाव विभाग के अधिकारियों ने एक गाड़ी से दो करोड़ रुपये नकद जब्त किए. अधिकारियों ने औचक निरीक्षण के दौरान एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली. गाड़ी से बरामद राशि जब्त कर ली गई है.
पुदुचेरी: पुदुचेरी में चुनाव विभाग के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने एक वाहन से दो करोड़ रुपये नकद जब्त किए. वहीं केंद्रशासित प्रदेश में एक घर से दो करोड़ रुपये मूल्य के सेट टॉप बॉक्स बरामद किए गए. पुदुचेरी क्षेत्र के काडीरकमम, थट्टानचावड़ी और इंदिरा नगर विधानसभा क्षेत्र के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण के दौरान थनथई पेरियार नगर में गुरुवार को एक वाहन रोककर उसकी तलाशी ली. वाहन से बरामद राशि जब्त कर ली गई.
पुदुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शुरबीर सिंह ने एक विज्ञप्ति में बताया कि वाहन में सवार लोगों ने पूछताछ में बताया था कि यह राशि बैंक की है लेकिन इस राशि को जहां ले जाया जा रहा था, वे उसके लिए जरूरी दस्तावेज मुहैया नहीं करा पाए.
उन्होंने बताया कि इससे संदेह पैदा होता है कि यह राशि विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच मतदाताओं में ‘अवैध तरीके’ से बांटने के लिए है. उन्होंने बताया कि इस राशि को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में इम्बलाम, नेट्टापक्कम, बहूर क्षेत्रों के उड़न दस्तों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर काम करते हुए करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के सेट टॉप बॉक्स जब्त किए.
मनी लॉन्ड्रिंग केस: महबूबा मुफ्ती को दिल्ली HC से नहीं मिली राहत, ED के समन पर होना होगा पेश