पुडुचेरी सरकार में कैबिनेट के गठन को लेकर एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे सस्पेंस से पर्दा उठ गया है. आज यहां मुख्यमंत्री एन रंगासामी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन कैबिनेट के सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. पुडुचेरी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार कैबिनेट में भाजपा के दो और एआईएनआरसी के तीन विधायकों को जगह दी जाएगी.
एआईएनआरसी से महिला विधायक चंदिरा प्रियंगा को भी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. 41 साल बाद ये पहला मौका होगा जब किसी महिला विधायक को पुडुचेरी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. इस से पहले आखिरी बार 1980-83 के दौरान कांग्रेस नेता स्वर्गीय रेणुका अप्पादुराई को महिला मंत्री के तौर पर कैबिनेट में शामिल किया गया था. DMK नेता एमडीआर रामचन्द्रन की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया था.
एन रंगासामी ने 7 मई को ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
बता दें कि पुडुचेरी में मई में आए चुनाव नतीजों के बाद एआईएनआरसी और भाजपा ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाने की घोषणा की थी. एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी को इस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का नेता चुना गया था और उन्होंने 7 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि उस समय केवल एन रंगासामी ने ही शपथ ली थी और कैबिनेट के गठन को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई थी.
दोपहर ढाई बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
उपराज्यपाल के निवास स्थान, राज निवास में आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. भाजपा की ओर से ए नमस्सीवयम और एके साई जे श्रवण कुमार कैबिनेट में शामिल किए जाएंगे. वहीं एआईएनआरसी की तरफ से के लक्ष्मीनारायण, सी जयकुमार और चंदिरा प्रियंगा को इसमें जगह मिलेगी.
ये पहली बार है जब भाजपा पुडुचेरी में मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेगी. इस से पहले इस हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री रंगासामी द्वारा भेजी गई कैबिनेट सदस्यों की लिस्ट को अपनी मंजूरी दे दी थी.
उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर फंसा हुआ था पेंच
दरअसल भाजपा यहां उपमुख्यमंत्री के पद के लिए अड़ी हुई थी. लेकिन एआईएनआरसी इसके लिए तैयार नहीं थी. बाद में भाजपा को विधानसभा स्पीकर का पद मिलने के बाद दोनों ही पार्टियों में सहमति बन गई. भाजपा विधायक आर सेल्वम को 16 को निर्विरोध विधानसभा स्पीकर चुना गया था.
यह भी पढ़ें
जम्मू एयफोर्स टेक्निकल एरिया में रात दो बजे हुए दो धमाके, ड्रोन के जरिए हमले का शक- सूत्र