पुडुचेरीः पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने केंद्र के दिशा-निर्देशानुसार शुक्रवार को घोषणा की है कि कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए यहां लागू लॉकडाउन की अवधि को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है,  लेकिन इस दौरान प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. नारायणसामी ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन में प्रतिबंधों में ढील देगा.


सभी दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह छह से रात आठ बजे के बजाए अब सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक कामकाज की अनुमति होगी.


रविवार को नहीं होगा पूर्ण लॉकडाउन


नारायणसामी ने कहा कि रविवार को ‘पूर्ण लॉकडाउन’ लागू नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे शनिवार को दुकानों एवं बाजार में बड़ी संख्या में लोग आएंगे.


सीएम  के अनुसार, केंद्रित शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 31 अगस्त तक तेजी से बढ़ सकती है,  इसी के मद्देनजर सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार करने और अतिरिक्त स्वास्थ्य पेशेवरों की नियुक्ति के संबंध में कदमों को अंतिम रूप दिया है.


नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण के कारण मारे गए लोगों की दर 1.4 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्युदर 2.5 प्रतिशत है.गौरतलब है कि देश ने अनलॉक के तीसरे चरण के तहत कई तरह की चीजों को खोलने की अनुमति दी जा रही है. इनमें जिम, योगा सेंटर आदि शामिल है.


यह भी पढ़ें-


बागी विधायक मामला : कांग्रेस के मुख्य सचेतक पहुंचे SC, हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती


सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने कहा- विक्टिम कार्ड खेल रही हैं रिया चक्रवर्ती