Puducherry Election 2021 Dates: पुदुचेरी में एक चरण में डाले जाएंगे वोट, जानें पूरा शेड्यूल
Puducherry Assembly Election 2021 Full Schedule Announced: पुडुचेरी के 30 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है. राज्य में एक चरण में मतदान होगा.
Puducherry Assembly Election 2021 Full Schedule Announced: चुनाव आयोग ने पुदुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में 30 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि राज्य में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 2 मई को होगी. 30 सदस्यों वाले इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कम से कम 17 सीटों की जरूरत है.
पुदुचेरी में कुल सीटें- 30 वोटिंग की तारीख- 6 अप्रैल मतगणना की तारीख- 2 मई
साल 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 सीटें मिली थी जबकि एआईएनआरसी ने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. एआईएडीएमके ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. तीन सीटों पर डीएमके के नेताओं को जनता ने चुना था तो वहीं एक सीट पर निर्दलीय विधायक ने जीत हासिल की थी. राज्य में तीन विधायक मनोनित किए जाते हैं. इन तीन सीटों पर बीजेपी के विधायक मनोनित किए गए थे.
डीएमके और निर्दलीय विधायकों की मदद से कांग्रेस गठबंधन की सरकार को 19 विधायकों का समर्थन हासिल था. लेकिन, चार विधायकों के इस्तीफे और एक विधायक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. जिसके बाद कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई थी.
अल्पमत में आने के बाद फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है.
TN Election 2021 Dates: तमिलनाडु में कब डाले जाएंगे वोट, कब होगी वोटों की गिनती- जानें पूरा शेड्यूल