Puducherry Exit Poll Results 2021: विधानसभा चुनाव के एलान से कुछ दिन पहले ही पुदुचेरी में बहुमत गंवा देने की वजह से कांग्रेस की नारायणसामी सरकार गिर गई थी. लेकिन अब पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव के नतीजे  भी कांग्रेस और डीएमके के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं. पुदुचेरी में एनडीए, कांग्रेस और डीएमके को टक्कर देता नजर आ रहा है. यहां एनडीए गठबंधन जीत दर्ज कर सकता है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में यह बात सामने आई है.


किसे कितने वोट शेयर का अनुमान?


एनडीए (AINRC+बीजेपी+AIADMK)- 47.1%
यूपीए (कांग्रेस+DMK)- 34.2%
अन्य के खाते में- 18.7%


किसे-कितना वोट शेयर?


इस बार यूपीए को 34.2 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं एनडीए के खाते में 47.1 फीसदी वोट शेयर जा सकते हैं. अन्य के खाते में भी 18.7 फीसदी वोट शेयर जा सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में यूपीए गठबंधन को 39.5 फीसदी वोट शेयर मिले थे. वहीं एनडीए के खाते में 30.5 फीसदी वोट गए थे. वहीं अन्य ने भी 30 फीसदी वोट पर कब्जा जमाया था.


बता दें कि पुदुचेरी में 30 सीटों के लिए एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले गए थे. जबकि वोटों की गिनती 2 मई को होगी. 30 सदस्यों वाले इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कम से कम 17 सीटों की जरूरत है.


पुदुचेरी में कुल सीटें- 30
वोटिंग की तारीख- 6 अप्रैल
मतगणना की तारीख- 2 मई


साल 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 सीटें मिली थी जबकि एआईएनआरसी ने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. एआईएडीएमके ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. तीन सीटों पर डीएमके के नेताओं को जनता ने चुना था तो वहीं एक सीट पर निर्दलीय विधायक ने जीत हासिल की थी. राज्य में तीन विधायक मनोनीत किए जाते हैं. इन तीन सीटों पर बीजेपी के विधायक मनोनीत किए गए थे.


डीएमके और निर्दलीय विधायकों की मदद से कांग्रेस गठबंधन की सरकार को 19 विधायकों का समर्थन हासिल था. लेकिन, चार विधायकों के इस्तीफे और एक विधायक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. जिसके बाद कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई थी.


अल्पमत में आने के बाद फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था.


(नोट- बंगाल में 8 चरण की वोटिंग आज खत्म हुई है जबकि तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को वोटिंग खत्म हो गई थी. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में एक लाख 88 हजार 473 मतदाताओं की राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 83 हजार वोटर शामिल हैं. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर पल्स माइनस तीन फीसदी है.)