Puducherry Express: माटुंगा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, पटरी से उतरे पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे
भारतीय रेलवे की पुडुचेरी एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा होने की खबरें सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार माटुंगा रेलवे स्टेशन पर उसके तीन डब्बे पटरी से उतर गये हैं.
![Puducherry Express: माटुंगा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, पटरी से उतरे पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे Puducherry Express derail near Matunga railway station three coaches Puducherry Express: माटुंगा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, पटरी से उतरे पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/f78eb63969d847855beacfecf5a44015_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Puducherry Express: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस 11005 (Puducherry Express) के साथ बड़ा हादसा होने की खबरें सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार माटुंगा रेलवे स्टेशन (Matunga Railway Station) पर उसके तीन डब्बे पटरी से उतर गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने फिलहाल अभी तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं दी है. हालांकि ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद इस लाइन पर चलने वाली अन्य ट्रेनों के संचालन में बाधा आ गई है. वहीं ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हंगामे और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है.
Train Cancellation Update-1
— Central Railway (@Central_Railway) April 15, 2022
The following trains have been cancelled
11005 Dadar-Puducherry Express JCO 15.4.2022
11139 CSMT-Gadag Express JCO 15.4.2022
वहीं हादसे की वजह से पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005 दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस) और गडग (11139 सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस) एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. मध्य रेलने ने ट्वीट कर दोनों ट्रेनों को रद्द किये जाने की जानकारी दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)