पुडुचेरी सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, "सरकार ने पहले स्कूल और कॉलेज फिर से खोलने का फैसला किया था, लेकिन अब हमने मौजूदा कोविड-19 स्थिति के कारण इसे स्थगित करने का फैसला किया है. हम बाद में शैक्षणिक संस्थान और कॉलेज खोलने की घोषणा करेंगे."
इससे पहले पुडुचेरी ने 16 जुलाई से क्लास 9 से 12 के छात्रों के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने घोषणा करते हुए कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश के सभी कॉलेज भी 16 जुलाई से फिर से खुलेंगे. हालांकि, अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है. सरकार ने कहा है कि उन्होंने यह फैसले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उठाया है.
राज्य में अब तक 6.14 लाख लोगों को लगा टीका
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में 1,327 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है. इस दौरान 177 लोग स्वस्थ हुए जिसके बाद बीमारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,16,203 हो गई. यहां संक्रमण दर 1.99 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.49 और स्वस्थ होने की दर 97.40 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 6.14 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 7,496 हो गए हैं.
यह भी पढ़ें
शुभेंदु अधिकारी के घर के नजदीक बंगाल सीआईडी की तलाशी, सुरक्षा गार्ड की मौत को लेकर जांच हुई तेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI