MCD चुनाव से पहले पुदुच्चेरी की एलजी किरण बेदी ने दिल्ली पर किया ट्वीट
नई दिल्लीः 23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव होने हैं और इससे पहले कभी दिल्ली की सीएम पद की उम्मीदवार रहीं किरण बेदी ने दिल्ली पर एक ट्वीट किया है.
रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के इस ट्वीट में जिक्र दिल्ली के हालात का है . किरन बेदी ने ट्वीट किया है कि दिल्ली में जाम लगा हुआ है, दिल्ली में बदबू फैली हुई है. इस समय अजीब सा कानों को चुभने वाला शोर-कोलाहल दिल्ली को घेरे हुए है. दिल्ली इस समय काम पर नहीं बल्कि लड़ाई के मैदान जैसी बन गई है. कृप्या हम अपने देश की राजधानी को दोबारा काम पर ले आएं.
यहीं नहीं मैगसेसे अवॉर्ड से सम्मानित और दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार रह चुकीं किरण बेदी ने ये भी कहा है कि यहां (दिल्ली) लोग छोटे फायदों से ऊपर उठकर बड़े लक्ष्य को देखें. लोग अपनी जिम्मेदारियां निभाएं और अपना जो काम है उसे पूरा करें. दिल्ली देश का ताज है.Delhi stinks. Delhi is jammed. Delhi is shrill. Delhi is at war not work..Pl put it back to work friends. It's our Rajdhani. Its NOW..
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) April 16, 2017
Play your role. Fulfil your responsibility. Rise above small gains. Look at the larger picture. Delhi is the crown of India. https://t.co/rxp6j3SYGO — Kiran Bedi (@thekiranbedi) April 16, 2017 किरण बेदी के इस ट्वीट के राजनीतिक मायने भी तलाशे जा रहे हैं. उनके इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए इस राजनीतिक माना और ये सवाल भी उठाए कि क्या संव ैधानिकर पद पर रहते हुए इस तरह का ट्वीट करना जायज है. किरण बेदी भी घिरी हुई हैं विवादों में
हालांकि फिलहाल कुछ समय से किरण बेदी भी विवादों में घिरी हुई हैं. किरण बेदी और वहां की कांग्रेस सरकार के बीच काफी लंबे समय से खींचतान चल रही है. यहां तक कहा जा रहा है कि जिस तरह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच लगातार विवाद और टकराव बना रहा ठीक उसी तरह अब पुद्दुचेरी में भी एलजी किरण बेदी और सीएम वी नारायणसामी के बीच घमासान मचा हुआ है.
मामला ये था कि हाल ही में किरण बेदी ने राज्य में एक अधिकारी के ट्रांसफर को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि ये ट्रांसफर उनसे बिना पूछे किया गया, जबकि यह उपराज्यपाल का अधिकार क्षेत्र है. इसको लेकर किरण बेदी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने गृह मंत्रालय और पीएमओ को भी टैग किया था. वहीं सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार लगातार उन पर आरोप लगा रही हैं किवो ट्विटर के जरिये लगातार राज्य सरकार की बुराई कर रही हैं.
आपको बता दें कि पुदुच्चेरी की कांग्रेस सरकार और किरण बेदी के बीच पहले भी टकराव हुआ है. पुदुच्चेरी के सीएम नारायणस्वामी ने आधिकारिक डिस्कशन के लिए वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के प्रयोग पर रोक लगाई थी लेकिन एलजी किरण बेदी ने इसे अगले दिन ही रद्द कर दिया था.