नई दिल्लः पुदुच्चेरी में कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी संकट गहरा गई है. इस बीच राष्ट्रपति ने पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटा दिया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नई नियुक्ति होने तक तामिलिसाई सौंदर्यराजन को पुदुच्चेरी का अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा संभालने को कहा गया है. तामिलिसाई सौंदर्यराजन तेलंगाना की राज्यपाल हैं.
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी पुदुच्चेरी के उप राज्यपाल का ऑफिस छोड़ेंगी. तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तामिलिसाई सौंदर्यराजन अपने राज्य के अलावा फिलहाल पुदुच्चेरी के उप राज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभालेंगी. सौंदर्यराजन के जिम्मेदारी संभालने की तिथि से उनकी नियुक्ति प्रभावी मानी जाएगी. पुदुच्चेरी के उप राज्यपाल के पद पर नियमित नियुक्ति होने तक वे यह जिम्मेदारी संभालेंगी.''
किरण बेदी को ऐसे समय में पद से हटाया गया है जब पुदुच्चेरी में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है. किरण बेदी को हटाते ही राज्य की राजनीति गरमा गई है.
किरण बेदी को हटाए जाने पर पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि यह हमारे दबाव के कारण उन्हें हटाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुदुच्चेरी के लोगों की बड़ी जीत है. मुख्यमंत्री के मुताबिक किरण बेदी ने कल्याणकारी योजनाओं को रोकने की कोशिश की.
बेदी को ऐसे समय पर हटाया गया है जब केंद्र शासित प्रदेश में एक और विधायक के सदस्यता से इस्तीफे के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है. मौजदा सदन में कांग्रेस नीत गठबंधन के अब 14 विधायक रह गए हैं.
अल्पमत का फायदा उठाते हुए विपक्ष ने मुख्यमंत्री नारायणसामी से इस्तीफे की मांग कर दी है. विपक्षी दलों ने कहा है कि वी नारायणसामी की सरकार अल्पमत में है, सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
बता दें कि पुदुच्चेरी की 33 सदस्यीय विधानसभा में अब विपक्ष के सदस्यों की संख्या भी 14 है. हालांकि, नारायणसामी ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार को सदन में 'बहुमत' हासिल है.
पुदुच्चेरी: संकट में कांग्रेस की सरकार, 4 विधायकों के इस्तीफे के बाद जानें विधानसभा का ताजा हाल