पुलवामा हमला: आधार कार्ड, ID, छुट्टी के आवेदनों से पहचान हुई शहीद जवानों की
Pulwama attack: शहीदों की पहचान आधार कार्ड, सीआरपीएफ के आईडी कार्ड, पैन कार्ड और उनकी जेबों या बैगों में रखे छुट्टी के आवेदनों से की जा सकी.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी 40 जवानों की पहचान उनके आधार कार्ड, आईडी कार्ड और कुछ अन्य सामानों के जरिए ही हो पाई. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि भीषण विस्फोट से जवानों से शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे इसलिए उनकी शिनाख्त करना मुश्किल काम था.
इन शहीदों की पहचान आधार कार्ड, सीआरपीएफ के आईडी कार्ड, पैन कार्ड और उनकी जेबों या बैगों में रखे छुट्टी के आवेदनों से की जा सकी. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुछ शवों की शिनाख्त कलाइयों में बंधी घड़ियों अथवा उनके पर्स से हुई. ये सामान उनके सहयोगी ने पहचाने थे.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. सभी जवानों के शवों को कल दिल्ली लाया गया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. अब शवों को परिजनों को भेजा जा रहा है.
पुलवामा के 40 शहीदों को आज दी जाएगी आखिरी विदाई, घर पहुंचाए जा रहे हैं पार्थिव शरीर