जम्मू कश्मीर: शुक्रवार को 14 जनवरी 2019 में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले की पहली बरसी मनाई जाएगी. जम्मू में इस हमले में शहीद हुए 40 जवानों की याद में कई श्रधांजलि कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा. इस हमले में शहीद हुए बहादुर सीआरपीएफ के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी.


जम्मू के छन्नी हिम्मत इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 76 वी बटालियन ने शुक्रवार शाम शहीद हुए जवानों की याद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है. गौरतलब है कि इस बटालियन के कई जवान पुलवामा हमले में शहीद हुए थे.


वहीं, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को सलाम करने के लिए बजरंग दल और डोगरा फ्रंट ने कई कार्यक्रम रखे है. वहीं, कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई भी पुलवामा शहीदों को याद करेगा. इसके साथ ही कई अन्य राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन भी इन शहीदों की शहादत को सलाम करेंगे.


सिस्टम से हारे पुलवामा शहीद के परिवार ने दी अनशन की धमकी, साल भर में न कोई मदद मिली न सम्मान