श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक नवनिर्मित शिविर पर आतंकवादियों ने रविवार शाम को हमला किया जिसमें एक हवलदार शहीद हो गया. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. एक अधिकारी ने बताया कि आंतकवादियों ने जिले के काकापुरा में सीआरपीएफ के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंके जिसमें एक हवलदार शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए.


यह शिविर राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनजर बनाया गया था. घटना के तत्काल बाद सीआरपीएफ के जवानों ने क्षेत्र को घेर लिया जिसके बाद आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई.





इससे पहले दिन में शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद रेबन गांव को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस ने कहा, "इस अभियान में दो आतंकवादी ढेर हो गए. लोगों से मुठभेड़ स्थल के पास नहीं जाने की सलाह दी गई क्योंकि इस दौरान विस्फोट होने की भी संभावना है."


जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर