नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिवार के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया गेट और जंतर-मंतर पर समाज के अलग-अलग तबकों के सैकड़ों लोग जमा हुए और कैंडल मार्च निकाला. पुलवामा हमले के विरोध में रविवार को तीसरे दिन भी लोगों का प्रदर्शन जारी रहने के कारण पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है.
छात्रों, कॉरपोरेट कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने दो जगहों पर इकट्ठा होकर मांग की कि पुलवामा हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को "मुंहतोड़ जवाब" दिया जाए. बीजेपी सांसद उदित राज ने इंडिया गेट पर एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया और कहा कि शहीदों की कुर्बानी ज़ाया नहीं जानी चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना चाहिए.
पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा, "प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे. विशेष तैनाती की गई थी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है. पर्याप्त संख्या में पीसीआर वैन और पराक्रम वैन तैनात की गई हैं. प्रदर्शन स्थलों पर रक्त दान शिविरों भी लगाए गए थे." नई दिल्ली महानगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने भी मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक शोक सभा का आयोजन किया गया था जहां लोगों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में हमला कर दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से लोगों में गुस्सा है और देशभर में पाकिस्तान के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. सरकार ने बदले के लिए सेना को खुली छूट दी है. साथ ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा छीन लिया था.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
फिदायीन आतंकी ने कैसे दिया पुलवामा हमले को अंजाम? देखें हमारे खास शो '3:15 की आखिरी बस' में