पुलवामा: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबु दोजाना मारा गया है. पुलवामा में काकापुरा के हाकरीपुरा में मुठभेड़ हुई है, जिसमें लश्कर कमांडर दोजाना और उसका साथी मारा गया है. तीसरे आतंकी के छिपे होने की भी खबर है जिसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू कश्मीर: पुलवामा में मारा गया लश्कर कमांडर अबु दुजाना, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी
कौन था अबु दुजाना ?
आतंकी अबु कासिम की मौत के बाद अबु दुजाना को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नियुक्त किया गया था. अबु कासिम जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था.
अबु दुजाना पर 15 लाख का इनाम था. सुरक्षाबलों को कई महीनों से इसकी तलाश थी. दक्षिण कश्मीर में कई हमलों को अंजाम दे चुके दुजाना का नाम उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नवेद ने लिया था. दुजाना पीओके के गिलगिट बालटिस्तान का रहने वाला था.
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘’सुरक्षा बलों को पुलवामा के हकरीपुरा गांव में आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्होंने इलाके में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया.’’ उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं और इस मुठभेड़ दो आतंकियों को मार गिराया गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.