नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में सुरक्षाबल के 8 जवानों के शहीद होने की खबर है. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है.
सेना के मुताबिक कुछ फिदायीन आतंकी रिहायशी इलाके की एक बिल्डिंग में घुसे फिर अंधाधुंध फायरिंग की. सेना ने इलाके को खाली कराया फिर आतंकियों को घेरना शुरू किया. ऑपरेशन अब भी जारी है.
इस बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान और 3 पुलिसवाले शहीद हुए हैं. शहीद CRPF जवानों में सतारा के रवींद्र धनवड़े और हरियाणा के जसवंत सिंह भी शामिल हैं. दोनों जवान CRPF की 183वीं बटालियन के हैं.
बता दें कि सुबह से ही आतंकियों से यहां एनकाउंटर चल रहा है. ये हमला पुलवामा के डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइंस में हुआ. सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में मौजूद सभी 32 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने आज तड़के करीब साढ़े चार बजे जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) में गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की.