जम्मू कश्मीरः पुलवामा आतंकी हमले का पहला बदला पूरा हो गया है. जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकी कामरान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर में कामरान समेत दो आतंकी मारे गए हैं. मुठभेड में एक मेजर समेत चार जवान भी शहीद हो गए हैं साथ ही एक जवान घायल बताए जा रहे हैं. दोनों तरफ से जारी गोलीबारी में एक नागरिक की भी मौत हो गई है. घटना पुलवामा के पिंगलान इलाके की है.
देर रात से इस इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी था. सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन आतंकी फायरिंग करते हुए घर से बाहर निकले और चार जवानों को शहीद कर दिया था.
बताया जा रहा है कि जिस घर में आतंकी छिपे हुए थे जवानों ने उस घर को उड़ा दिया है. शवों की बरामदगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एक शव की पहचान बाकी है.
सूत्रों ने बताया कि इलाके में अभी भी 3-4 आतंकी छिपे हो सकते हैं. फिलहाल जवानों ने इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बलों को इस बात की जानकारी मिली थी कि पिंगलान में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद जवानों ने इलाके को घेरे में लेकर यहां तलाशी अभियान शुरू किया था.
आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 200 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.
हमले के बाद से देश गुस्से में है और जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शहीद के परिवारवालों सहित पूरा देश इस हमले का बदला मांग रहा है.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जब तक कश्मीर मामला सुलझ नहीं जाता, पुलवामा जैसे अटैक होते रहेंगे
आतंकी हमले के विरोध में देश भर में आज व्यापारियों ने बुलाया बंद, जम्मू में कर्फ्यू जारी
मेजर चित्रेश बिष्ट को नम आंखों से बिदाई, उनके दोस्त मेजर रमोला बोले- टाइगर जैसा था मेरा दोस्त