जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग देता था गाज़ी
अब्दुल रशीद गाजी पुलवामा आतंकी हमले में आदिल का हैंडलर था. अब्दुल रशीद गाजी मसूद अज़हर का सबसे भरोसेमंद साथी था, जो हथियारों और विस्फोटकों खास तौर पर आईईडी का एक्सपर्ट था. माना जाता है कि गाज़ी अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों को चलाने में शामिल रहा था. जहां वो जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग दिया करता था.
पुलवामा में आदिल के संपर्क में आया था गाज़ी
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर को गाज़ी अपने दो आतंकी साथियों के साथ कश्मीर में दाखिल होने में कामयाब हो गया था. बताया जा रहा है कि गाज़ी अफगानिस्तान में अमेरिका और नॉटो फोर्स के खिलाफ लड़ता रहा था. सूत्रों के मुताबिक सरहद पार से कश्मीर में घुसते ही ग़ाज़ी ने पुलवामा को ही अपना ठिकाना बनाया था और इसी पुलवामा में आदिल अहमद डार उसके संपर्क में आया था.
आदिल को कार बॉम्ब की पूरी ट्रेनिंग गाज़ी ने ही दी थी
सुरक्षा एजेंसियों की माने तो आदिल डार को कार बॉम्ब की पूरी ट्रेनिंग गाज़ी ने ही दी. सूत्रों की मानें तो अब्दुल रशीद गाजी ने ही सेना की नज़र में सी ग्रेड के आतंकी आदिल अहमद डार को कार बम धमाके की ट्रेनिंग दी थी और इतने खतरनाक तरीके से तैयार किया की डार ए ग्रेड के आतंकियों से चार कदम आगे बढ़कर उरी से भी बड़े हमले को अंजाम दे गया.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अमित शाह बोले- उद्धव ठाकरे से मनमुटाव खत्म
पाकिस्तान को सबक सिखाने का सरकार का 360 डिग्री प्लान, 'कुछ बड़ा' होने वाला है
बस एक ही थप्पड़ में औंधे मुंह जा गिरा था पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर
सिद्धू के बयान पर बोली कांग्रेस- किसी को देश की भावना के खिलाफ जाकर बोलने का अधिकार नहीं
वीडियो देखें-