Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार (11 नवंबर) को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलवामा के परिगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच ये एनकाउंटर अभी भी जारी है. आतंकी गतिविधि का पता चलने के बाद सुरक्षाबलों ने परिगाम क्षेत्र में बढ़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. 


प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिगाम इलाके में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. उस क्षेत्र में 1 से 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल वहां सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चालू है.






दो दिन पहले शोपियां में हुई थी मुठभेड़


बीते दिनों जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. वहीं सुरक्षाबलों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. जम्मू कश्मीर पुलिस जोन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. आतंकी हलचल का इनपुट मिलने के बाद सेना और पुलिस के जवानों ने तालाशी अभियान शुरू की थी.


इलाके में जवानों की हलचल देखकर आतंकवादियों ने गोली बारी शुरू कर दी थी. सुरक्षाबल की जवाबी कार्रवाई में जो आतंकी मारा गया वह टीआरएएस संगठन से जुड़ा था.


कुलगाम में 2 आतंकी हुए थे ढेर


पिछले महीने 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने आम आदमी को निशाना बनाया था. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी थी. जिले में आतंकवादियों की सूचना मिलते ही तालाशी अभियान शुरू कर दी गई. इसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से किए गए जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए. दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे.


ये भी पढ़ें: NIA Chargesheet: वॉशिंग मशीन के टाइमर, थर्मामीटर, सोडा पाउडर से IED बना रहे थे आतंकी, NIA चार्जशीट में आतंकियों की खौफनाक साजिश का ख़ुलासा