एक्सप्लोरर

सिस्टम से हारे पुलवामा शहीद के परिवार ने दी अनशन की धमकी, साल भर से नहीं मिली कोई मदद

बरसी के मौके पर महेश के परिवार वालों को एक तरफ उनके न होने का ग़म है तो साथ ही सरकारी सिस्टम की वादाखिलाफी और उसकी बेरुखी का ज़बरदस्त मलाल भी.

प्रयागराजः पुलवामा में पिछले साल हुए आतंकी हमले ने देश में कोहराम मचा दिया था. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक की तो पूरा देश राष्ट्रवाद के बुखार में जकड गया था. पुलवामा चुनावी मुद्दा भी बना था और इसने चुनाव में ज़बरदस्त असर भी डाला था. हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर उस वक्त बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गईं थीं, तमाम वायदे किये गए थे, लेकिन जवानों की शहादत के नाम पर वोट लेने के बाद ज़िम्मेदार लोग इन वायदों को भूल गए.

प्रयागराज के शहीद महेश यादव के परिवार को आज तक न तो पेंशन मिली, न सरकारी नौकरी. शहीद के सम्मान में न तो कोई मूर्ति लगी, न सड़क बनी और न ही स्कूल खुला. शहीद के बच्चे अब हजारों रूपये की फीस चुकता कर पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

शहीद के पिता हो चुके हैं मायूस

बरसी के मौके पर महेश के परिवार वालों को एक तरफ उनके न होने का ग़म है तो साथ ही सरकारी सिस्टम की वादाखिलाफी और उसकी बेरुखी का ज़बरदस्त मलाल भी. महेश की शहादत के बाद उनके पिता परिवार के दूसरे बच्चों को भी देश की सेवा के लिए फ़ौज में भेजने का जो एलान कर रहे थे, नेताओं और अफसरों के यहां चक्कर लगाने के बाद मायूस होकर अब वह उससे तौबा कर चुके हैं.

शहीद के परिजन एक महीने बाद लखनऊ में अनशन शुरू करने की बात कह रहे हैं. पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों के प्रति लापरवाह सिस्टम को आइना दिखाने वाली यह खास रिपोर्टचौंकाने वाली भी है और साथ ही सोचने वाली भी.

महेश यादव अठारहवीं बटालियन में कांस्टेबल थे

पुलवामा में पिछले साल हुए आतंकी हमले में शहीद चालीस जवानों में से प्रयागराज के मेजा इलाके के रहने वाले महेश यादव भी शामिल थे. सीआरपीएफ की एक सौ अठारहवीं बटालियन में कांस्टेबल रहे महेश यादव अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. उन पर बूढ़े व बीमार माता -पिता, दादा, पत्नी व दो बेटों के साथ ही छोटे भाई व बहन को पालने की ज़िम्मेदारी थी. घर का खर्च मुश्किल से चलता था.

हमले के कुछ घंटे बाद ही गांव में महेश की शहादत की खबर आई तो कोहराम मच गया था. दो दिनों तक गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला था. गांव ही नहीं आस-पास के तमाम इलाकों में मातम पसरा हुआ था. हर कोई महेश की शहादत पर आंसू बहा रहा था.

पत्नी संजू, बहन संजना और मां शांति देवी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. पांच और छह साल के बेटों साहिल व समर को तो इस बात का एहसास तक नहीं था, कि पिता का साया उनके सर से हमेशा के लिए उठ चुका है.

पिता ने जवान बेटे की अर्थी को दिया था कंधा

जवान बेटे की अर्थी को कांधा देने वाले महेश के पिता राजकुमार ने उस वक्त रुंधे हुए गले से यह एलान किया था कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके बेटे ने देश के लिए कुर्बानी दी है. उन्होंने यह भी कहा था एक बेटे को खोने के बावजूद वह छोटे बेटे अमरेश और बड़ा होने पर महेश के दोनों बेटों को भी फ़ौज में भेजकर उन्हें देश की सेवा करने और देश के दुश्मनों को सबक सिखाने का मौका देने में कतई नहीं हिचकेंगे.

उस वक्त उनके घर मंत्रियों-सांसदों और दूसरे नेताओं के साथ ही तमाम अफसरों व अन्य लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. सरकार और प्रशासन ने उनके परिवार को मदद देने और महेश यादव की शहादत का सम्मान करने के लिए तमाम वायदे किये थे.

तेरहवीं तक मेले सरीखा था माहौल

तेरहवीं तक उनके घर में मेले सरीखा माहौल रहता था. परिवार वालों को उस वक्त यह एहसास होता था कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले महेश की शहादत का ऐसा सम्मान होगा, जिसे देखकर उनका सीना हमेशा गर्व से चौड़ा होता रहेगा. लेकिन उन्हें शायद इस बात का कतई एहसास नहीं था कि नेताओं और अफसरों के वायदे अक्सर झूठ ही साबित होते हैं.

शहीद परिवार से हुए थे कई वादे

अंतिम संस्कार से पहले महेश के परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी देने, दूसरे पर भी गम्भीरता पूर्वक विचार करने, हाइवे से घर तक पक्की सड़क बनवाने, घर के पास हैंडपंप लगवाने, बच्चों को मुफ्त पढ़ाई कराने, पत्नी को पेंशन देने, खेती के लिए डेढ़ एकड़ ज़मीन दिए जाने, महेश के सम्मान में गांव में उनकी मूर्ति लगाने, शहीद स्मारक बनाए जाने और शहीद के नाम पर किसी स्कूल या कालेज का नामकरण किये जाने समेत तमाम वायदे किये गए थे, लेकिन साल भर बीतने के बाद परिवार को ग्यारह लाख रूपये की आर्थिक मदद के अलावा आज तक कोई मदद नहीं मिली.

न तो छोटे भाई व पत्नी को नौकरी मिली, न बच्चों की फीस माफ़ हुई. घर के बाहर की सड़क का वह हाल है कि बिना गिरे सौ मीटर पैदल चलना भी मुश्किल होता है. महेश के सम्मान में न तो कोई मूर्ति लगी है और न ही कोई गेट बनाया गया. उनके नाम पर कोई स्कूल कालेज भी नहीं खुला. परिवार को पेट्रोल पम्प देने के वायदे पर भी कुछ नहीं हुआ. खेती के लिए डेढ़ एकड़ ज़मीन का भी कोई अता-पता नहीं.

हर कोई झाड़ रहा है अपना पल्ला

शहीद के पिता राजकुमार यादव और छोटे भाई अमरेश के मुताबिक़ तेरहवीं के बाद आज तक न तो कोई नेता उनके घर झांकने पहुंचा और न ही कोई अफ़सर. तमाम ज़िम्मेदार लोगों के घरों और दफ्तरों के उन्होंने एक साल में खूब चक्कर भी लगाए, लेकिन या तो कोई मिलता नहीं है या फिर टालमटोल कर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश करता है.

15 मार्च से बैठेंगे अनशन पर

सिस्टम के नकारेपन से दुखी पिता राजकुमार ने तो अब परिवार के किसी बच्चे को फ़ौज में भेजने से तौबा कर लिया है. परिवार वालों का साफ़ कहना है कि वह भीख नहीं मांग रहे हैं, सिर्फ किये गए वायदों के पूरा होने की उम्मीद भर लगाए हैं. परिवार वालों ने बरसी के मौके पर नम आंखों के बीच यह एलान किया है कि अगर ज़िम्मेदार लोगों ने एक महीने में उनसे किये वायदों को पूरा नहीं किया तो वह लोग पंद्रह मार्च से लखनऊ में सीएम आफिस के बाहर अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे.

पुलवामा हमला: 40 शहीद CRPF जवानों की याद में बने स्मारक का होगा उद्घाटन, नाम के साथ तस्वीरें भी होंगी

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

लॉटरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन! देशभर के कई राज्यों में डाली रेड
लॉटरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन! देशभर के कई राज्यों में डाली रेड
UP Board Exam 2025 Date: यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डीटेल
यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डीटेल
Watch: ये भारतीय खिलाड़ी दिन-रात फोन से चिपका रहता है, मजेदार वीडियो में सरफराज खान ने की मस्ती
ये भारतीय खिलाड़ी दिन-रात फोन से चिपका रहता है, मजेदार वीडियो में सरफराज खान ने की मस्ती
सलमान खान-टाइगर श्रॉफ नहीं, 2025 में सबसे ज्यादा एक्शन फिल्में देगा ये शख्स
सलमान खान-टाइगर श्रॉफ नहीं, 2025 में सबसे ज्यादा एक्शन फिल्में देगा ये शख्स
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra Election 2024: आचार संहिता का उल्लंघन, नेताओं की विवादित बयानों पर कार्रवाई कब?Supreme Court on Pollution: प्रदूषण पर Supreme Court की फटकार, अब क्या करेगी दिल्ली सरकार? | AAPJharkhand में योगी ने फिर दोहराया बंटेंगे तो कंटेंगे वाला नारा, Owaisi ने उठाया बड़ा सवाल | BreakingMaharashtra: 'असली गद्दार उद्धव ठाकरे हैं', राज ठाकरे के बयान से गरमाई सियासत! | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
लॉटरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन! देशभर के कई राज्यों में डाली रेड
लॉटरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन! देशभर के कई राज्यों में डाली रेड
UP Board Exam 2025 Date: यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डीटेल
यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डीटेल
Watch: ये भारतीय खिलाड़ी दिन-रात फोन से चिपका रहता है, मजेदार वीडियो में सरफराज खान ने की मस्ती
ये भारतीय खिलाड़ी दिन-रात फोन से चिपका रहता है, मजेदार वीडियो में सरफराज खान ने की मस्ती
सलमान खान-टाइगर श्रॉफ नहीं, 2025 में सबसे ज्यादा एक्शन फिल्में देगा ये शख्स
सलमान खान-टाइगर श्रॉफ नहीं, 2025 में सबसे ज्यादा एक्शन फिल्में देगा ये शख्स
कोच्चि के CBSE स्कूलों ने मार्क्स या ग्रेड की जगह इमोजी को अपनाया, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह?
कोच्चि के CBSE स्कूलों ने मार्क्स या ग्रेड की जगह इमोजी को अपनाया, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह?
UP Bypoll 2024: 'वो मुसलमानों से कहेंगे दरी बिछाओ', यूपी उपचुनाव से पहले ओवैसी ने साधा अखिलेश पर निशाना
'वो मुसलमानों से कहेंगे दरी बिछाओ', यूपी उपचुनाव से पहले ओवैसी ने साधा अखिलेश पर निशाना
138 से 10 रुपये पर आ गया ये शेयर, जमकर खरीद रहे लोग, लगा अपर सर्किट
138 से 10 रुपये पर आ गया ये शेयर, जमकर खरीद रहे लोग, लगा अपर सर्किट
प्रेग्नेंसी के दौरान जरूर खाएं यह चीज, बच्चे में कम हो जाता है इस खौफनाक बीमारी का खतरा
प्रेग्नेंसी के दौरान जरूर खाएं यह चीज, बच्चे में कम हो जाता है इस खौफनाक बीमारी का खतरा
Embed widget