फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट में लिखा, "पुलवामा शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल की पत्नी नितिका कौल ढौंढियाल ने हमें 1000 पीपीई किट दी हैं. हम दिल से उनका धन्यवाद करते हैं."
वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट में लिखा, "देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर जी की पत्नी नितिका ने कोरोना से जंग लड़ रहे जवानों के लिए 1000 सुरक्षा किट (मास्क, चश्मे, ग्लव्स) प्रदान किए हैं जिसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं. आपका यह योगदान बहुमूल्य है."
बता दें, 18 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मेजर ढौंढियाल शहीद हो गए थे. मेजर ढौंढियाल और नितिका की शादी को 10 महीने ही हुए थे. नितिका फिलहाल अपने पेरेंट्स के साथ दिल्ली में रह रही हैं. वह एसएससी का एक्जाम पास कर चुकी हैं. वह सेना में जाना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना संकट: अटलांटा में मौजूद भारतीय वैज्ञानिक का दावा- गठिया की दवा से कोरोना का इलाज संभव