नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशहित पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग जारी है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस स्पॉन्सर्ड आर्टिकल हमारे जवानों की 'Caste Analysis' करता है, क्या सेना की कोई जाति होती है? इतना ही नहीं बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कहा है कि पाकिस्तान पर कार्रवाई से देश में कई लोग परेशान हैं.


जो बहुत सालों में नहीं हुआ, वो हमने एक झटके में किया- बीजेपी


बीजेपी की ओर से प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. संबित पात्रा ने कहा, ‘’जो कायराना हमला पाकिस्तान की सरकार ने करवाया था, उसके बाद भारत सरकार ने सभी अलगाववादी नेताओं के सुरक्षा चक्र को खत्म किया. जो बहुत सालों में नहीं हुआ था, वो हमने एक झटके में किया. इससे देश में कई सारे लोग परेशान हैं.’’


संबित पात्रा ने कहा, ‘’पुलवामा हमले के बाद एक कांग्रेस स्पॉन्सर्ड आर्टिकल छपता है जो हमारे जवानों की 'Caste Analysis' करता है. क्या सेना की कोई जाति होती है?’’ उन्होंने कहा, ‘’देश में कुछ लोग अब भी पाकिस्तान के समर्थन में बात कर रहे हैं, लिख रहे हैं. और ये सब पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर भी चल रहा है.’’


थरूर ने ट्वीट करके हिन्दुस्तान के विरोध में बात की- बीजेपी


संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘’कल ट्वीट करके हमारी सरकार की तरफ से ये जानकारी दी गई कि भारत का पानी पाकिस्तान में नहीं जाएगा, वो पानी भारत में डाइवर्ट होगा. उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और शशि थरूर ने ट्वीट करके हिन्दुस्तान के विरोध में बात की है. ये दुख की बात है.’’





आज विश्व के कई देश भारत के साथ खड़े हैं- बीजेपी

संबित ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिप्लोमेसी के कारण ही आज विश्व के कई देश भारत के साथ खड़े हैं. आपने अगर 70 सालों में विश्व को गले लगा लिया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती.’’ उन्होंने कहा, ‘’संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि तमाम देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े है.’’


संबित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘’अभी कुछ देर पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये हमला कैसे हुआ? वो तो दुश्मन देश है, लेकिन हमारे ही देश में भी ममता बनर्जी सहित कुछ नेताओं ने भी इस तरह की बातें कही हैं. यह वाकई दुःखद है.’’


यह भी पढ़ें-

यूपी: सहारनपुर के देवबंद से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, कर रहे थे भर्तियां


Exclusive: इंडस वाटर ट्रीटी पर गडकरी बोले- पाक ने आतंकवाद नहीं रोका तो एक बूंद पानी नहीं देंगे


दक्षिण कोरिया: पीएम मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार, गंगा सफाई में खर्च करेंगे सम्मान राशि


सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और 11 राज्यों को नोटिस जारी कर कहा- कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करें


वीडियो देखें-