नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त एक्शन के संकेतों से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. सबसे ज्यआदा दहशत में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर है. पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के संरक्षण में चल रहे लॉन्च पैड से भी आतंकियों को शिफ्ट करके सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा है. पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
पाकिस्तानी सेना ने बढ़ाई मसूद की सुरक्षा
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में मसूद अजहर पिछले दो दिन में तीन ठिकाने बदल चुका है. पाकिस्तानी सेना ने मसूद की सुरक्षा बढ़ा दी है. अब उसे एक जगह से दूरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद मसूद मजहर इतनी दहशत में है कि उसने खुद पाकिस्तान सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन सिर्फ मसूद अजहर ही नहीं डरा हुआ है, भारत की संभावित प्रतिक्रिया के डर से पाकिस्तान में पल रहे आतंकियो में भी खलबली मची हुई है और आतंकी दुम दबा कर भाग रहे हैं.
आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के कैंपों में पनाह दी जा रही है
एबीपी न्यूज को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के लॉन्च पैड खाली कराए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है पाकिस्तान में कुल 27 लांच पैड इस समय है जहां आतंकी मूवमेंट दिखाई दे रहा है. इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के कैंपों में पनाह दी जा रही है.
ये लॉन्चं पैड भारत-पाकिस्तान सीमा से 500 मीटर से लेकर तीन किलोमीटर भीतर पाकिस्तान में हैं. सूत्रों से पता चला है कि इन लांच पैड पर तकरीबन 57 से ज़्यादा आतंकी भारत में घुसने का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन अब भारत के हमले के डर से वो छिपने की जगह ढूंढ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
पुलवामा हमला: FATF में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लामबंदी, ब्लैक लिस्ट में डालने की उठाएगा मांग
Exclusive: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर कैसे हो कार्रवाई? पूर्व सेना प्रमुख ने दिया जवाब
PM मोदी पर बरसे मनमोहन सिंह, बोले- जॉबलेस ग्रोथ से युवाओं में असंतोष
कामगारों के लिये 3,000 रुपये मासिक पेंशन सुविधा देने वाली योजना शुरू, बजट में की गई थी घोषणा
वीडियो देखें-