श्रीनगर: आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जैसे पूरा देश महसूस कर रहा है वैसे ही वो भी महसूस कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जम्मू-कश्मीर में हम आतंकवादियों को फिनिश (खत्म) कर देंगे. हमने पिछले चार महीने में कामयाबी हासिल की थी, हमने हर दिन दो तीन को मार गिराया. नई भर्ती बंद हो गई थी. हमने चुनाव कराया.'' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमसे कहीं न कहीं चूक तो हुई है लेकिन इसका माकूल जवाब देंगे.
राज्यपाल ने आगे कहा, ''फ्रस्टेट होकर पाकिस्तान ने आतंकियों के ऊपर दवाब बनाना शुरू कर दिया...क्योंकि पिछले 10 सालों में पाकिस्तान ने जो यहां ढ़ांचा खड़ा किया था वो बर्बाद हो गया है, इसी वजह से ये हादसा हुआ. इसका हम माकूल जवाब देंगे. कुछ ऐसा जरूर करना चाहिए जिससे पाकिस्तान को हमसे ज्यादा चोट पहुंचे.''
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. इस काफिले में सीआरपीएफ की करीब 78 गाड़ियां थीं. इस काफिले में सीआरपीएफ की 54वीं, 179वीं और 34वीं बटालियन एक साथ जा रही थीं. 54वीं बटालियन पर ये हमला आतंकियों ने 3 बजकर 37 मिनट पर पुलवामा के अवंतीपुरा में लातू मोड़ पर किया.
जिस गाड़ी पर हमला हुआ उसमें 39 जवान सवार थे. खबरों के मुताबिक एक छोटी गाड़ी में फिदायीन हमलावर बैठा हुआ था और वो विस्फोटक से भरी गाड़ी लेकर बस से टकरा गया. इस ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की.
Full Details: पुलवामा हमला- 39 जवानों की शहादत, जानिए- हमले से लेकर देश में शोक और गुस्से तक
यह भी देखें