वडोदरा: पुलवामा में हुए आतंकी हमले बाद सारा देश अपने शहीद जवानों के साथ खड़ा है और सभी उन्हें अपने-अपने तरह से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हैं. गुजरात के एक जोड़े ने रविवार को अपने शादी समारोह में पुलवामा हमले में मारे गए 40 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. दंपति ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने और सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी शादी से पहले वडोदरा में एक जुलूस निकाला.



दूल्हा और दुल्हन सहित, जुलूस में शामिल लोगों ने अपने बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शादी की शुरुआत में सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया और बाद में बैंड ने सिर्फ देशभक्ति के गाने बजाए. दूल्हा-दुल्हन ने हाथ में बैनर लेकर अपने देश के जवानों का समर्थन किया.



बता दें कि 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में हमला कर दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से लोगों में गुस्सा है और देशभर में पाकिस्तान के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. सरकार ने बदले के लिए सेना को खुली छूट दी है. साथ ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा छीन लिया था.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)

फिदायीन आतंकी ने कैसे दिया पुलवामा हमले को अंजाम? देखें हमारे खास शो '3:15 की आखिरी बस' में