नई दिल्ली: बीते एक दशक के दौरान जम्मू-कश्मीर में अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाला आतंकी आदिल अहमद उर्फ कमांडो उर्फ वकास दक्षिण कश्मीर के गुंडीबाग काकपोरा पुलवामा का रहने वाला था. ये जगह हमले की जगह से 10 किलोमीटर दूर है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि वह 10वीं फेल भी था और दस महीने पहले ही वह आतंकी बना था.
आतंकी आदिल के ऊपर था 3 लाख का इनाम
आतंकी आदिल की उम्र सिर्फ 21 साल थी. तीन बार फेल होने के बाद दसवीं पास करने वाले आदिल अहमद को सुरक्षाबलों ने सी-श्रेणी के आतंकियों में सूचीबद्ध कर रखा था. उसके ऊपर तीन लाख का इनाम भी था. वह फिलहाल 12वीं में पढ़ता था. आदिल कश्मीर में अल-कायदा के आतंकी जाकिर मूसा से बहुत प्रभावित था.
दक्षिण कश्मीर में छिपा हुआ था आतंकी आदिल
मानव बम आदिल को एक साल से मानसिक रूप से तैयार किया जा रहा था, ताकि आखिरी मौके पर वो बच ना निकले. आदिल को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी भेजा गया था. वापस लौटने के बाद वो दक्षिण कश्मीर में छिपा हुआ था.
आदिल ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ के काफिले पर धमाका किया था. बता दें कि पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो चुके हैं.
पाकिस्तान में छह महीने पहले रची गई थी साजिश
पुलवामा आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में छह महीने पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय में रची गई थी. इस आतंकी साजिश में तीन मुख्य किरदार मसूद अजहर, राशिद गाजी और आदिल थे. साजिश के बारे में कश्मीर में मौजूद आंतकी संगठनो को भी नही बताया गया था.
यह भी पढ़ें-
Pulawama Attack: न गुनहगार बचेंगे न उनके मददगार, सुरक्षाबलों को खुली छूट- पीएम मोदी
Pulwama Attack: राहुल गांधी ने कहा- हम सरकार के साथ खड़े हैं, कोई भी इस देश को तोड़ नहीं सकता
पुलवामा ही नहीं संसद, उरी और पठानकोट आतंकी हमलों का जिम्मेदार है जैश ए मोहम्मद
37 जवानों की शहादत: इस ग़म और ग़ुस्से की घड़ी में भारत के साथ खड़ा है पूरा विश्व
वीडियो देखें-