नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के पार्थिव शरीर आज शाम श्रीनगर से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद सैनिकों को नमन किया और कुछ देर उनके सम्मान में वहां खड़े रहे. इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें सलामी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी शहीदों के ताबूत से आगे गुजरते हुए उन्हें प्रणाम किया और उनकी परिक्रमा की. गौरतलब है कि इस दौरान वहां सेना प्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद थे.
जानें पीएम मोदी ने क्या कहा है?
जिस समय दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर जवानों के पार्थिव शरीर लाए गए थे, उस समय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. पीएम मोदी, राहुल गांधी जैसे बड़े नेताओं के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी एयरपोर्ट पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
जानें राहुल गांधी ने क्या कहा है?
बता दें कि पुलवामा में कल हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हुए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में 100 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों से भरे एक वाहन को सुरक्षाबलों की बस से टकरा दिया था.
यह भी पढ़ें-
पुलवामा में CRPF काफिले को ही क्यों बनाया गया निशाना, क्या थी आतंकियों की रणनीति?
कश्मीर में सेना के काफिले के दौरान अब नहीं होगी आम लोगों की आवाजाही- गृह मंत्रालय का फैसला
पुलवामा से 10 किमी दूर रहता था 10वीं फेल आदिल, 10 महीने पहले बना था आतंकी
आखिर क्यों चीन बार-बार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बचाता है ?
वीडियो देखें-