पुलवामा आतंकी हमलाः शहीद जवानों के बच्चों को पढ़ाई से लेकर नौकरी तक का ख्याल रखेगा रिलायंस फाउंडेशन
अपने बयान में फाउंडेशन ने कहा है कि जैसे जवान हमारे देश की रक्षा करते हैं उसी तरह इनके परिजनों का ख्याल हमे रखना होगा जिससे कि वह अपना दायित्व पूरी तरह से निभा सकें.
![पुलवामा आतंकी हमलाः शहीद जवानों के बच्चों को पढ़ाई से लेकर नौकरी तक का ख्याल रखेगा रिलायंस फाउंडेशन Pulwama terror attack Reliance Foundation assume full responsibility for the education and employment of martyrs children and families पुलवामा आतंकी हमलाः शहीद जवानों के बच्चों को पढ़ाई से लेकर नौकरी तक का ख्याल रखेगा रिलायंस फाउंडेशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/16134313/Reliance-Foundation-GettyImages-118795975.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों के परवरिश और उनके पढ़ाई से लेकर नौकरी के साथ-साथ परिजनों के रोजी रोटी तक की पूरी जिम्मेदारी रिलायंस फाउंडेशन ने लिया है. साथ ही फाउंडेशन ने यह भी घोषणा किया है कि इस आतंकी हमले में घायल सभी जवानों के हर संभव उपचार के लिए उनका हॉस्पिटल तैयार है. अपने बयान में फाउंडेशन ने कहा है कि जैसे जवान हमारे देश की रक्षा करते हैं उसी तरह इनके परिजनों का ख्याल हमारा काम है जिससे कि जवान अपना दायित्व पूरी तरह से निभा सकें.
बता दें कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हमला किया था. जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से साफ-साफ कह दिया है कि परिणाम भुगतना होगा.
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गाड़ी और उसमें बैठे जवानों के परखच्चे उड़ गए. इस हमले को लेकर देश भर में गुस्से का माहौल है. लोग जगह-जगह प्रदर्शन करके आतंकियों के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
पाकिस्तान: भारतीय गाने पर डांस और तिरंगा लहराने पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन निलंबित
आतंकी संगठन जैश पर नया खुलासा, कश्मीर के युवकों को भारत पर हमले के लिए तैयार किया जा रहा है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)