नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीरी लोगों को निशाना बनाए जाने की खबर आ रही है. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार और 11 राज्यों को नोटिस जारी किया और हमले के मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.


सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''राज्य कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं. भीड़ की हिंसा मामलों को देखने के लिए बने नोडल ऑफिसर भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें.'' शीर्ष अदालत ने कहा, ''भीड़ द्वारा लोगों की पीट पीट कर की गई हत्या के मामलों से निपटने से लिए नियुक्त नोडल अधिकारी पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हमलों के मामलों को देखेंगे.'' कोर्ट ने आदेश दिया कि सुरक्षा के इन्तजाम का व्यापक प्रचार हो.





कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मसले पर केंद्र के अलावा जिन राज्यों को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस जारी हुआ है, वो हैं- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, हरियाणा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर. इस मामले में बुधवार को फिर सुनवाई होगी.


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की, जैश ए मोहम्मद का भी किया जिक्र