बेंगलुरूः पुलवामा में हमले के बाद इमारन खान के प्रेस कांफ्रेंस को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने करारा हमला बोला है. पाकिस्तान का हाथ होने की बात को लेकर इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत के पास सबूत है तो वह हमें मुहैया करवाए मैं जांच करवाउंगा. इमरान के इस बायन पर पलटवार करते हुए सीतारमण ने कहा कि भारत साक्ष्य मुहैया कराता रहा है लेकिन पड़ोसी देश कोई कार्रवाई नहीं करता है.


निर्मला सीतारमण ने कहा, ''मुंबई हमले से लेकर, ना सिर्फ इस सरकार ने बल्कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी डोजियर पर डोजियर, सबूत पर सबूत भेजे हैं, पाकिस्तान ने उनपर क्या कार्रवाई की है?'' उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान में निचली अदालत भी अपना काम नहीं कर रही है. पाकिस्तान के पास दिखाने को कुछ भी नहीं है.''


इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, ''यदि आपके (भारत) पास किसी पाकिस्तानी की संलिप्तता के बारे में ऐसी कोई खुफिया जानकारी है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सकती है, तो वह जानकारी हमें दीजिए. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम कार्रवाई करेंगे. हम ऐसा इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि हम दबाव में हैं, बल्कि हम इसलिए ऐसा करेंगे क्योंकि वे पाकिस्तान के दुश्मनों की तरह काम कर रहे हैं.''


पुलवामा हमला: इमरान के झूठ पर भारत ने पूछा- पठानकोट और मुंबई हमलों के सबूत दिये थे क्या कार्रवाई की? 


पुलवामा अटैक: इमरान खान ने मांगा सबूत, महबूबा मुफ्ती बोलीं- कथनी और करनी एक होनी चाहिए 


पुलवामा हमला: भारत ने पाकिस्तान से कहा, इमरान खान गुमराह करने की बजाय कार्रवाई करें


भारत के रुख से घबराए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, देखिए सुबह की बड़ी और ताजा खबरें