बड़ा खुलासा: आतंकी ने CRPF के काफिले से टकराई थी लाल रंग की EECO कार, 2 मिनट तक चलता रहा साथ
त्रों के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर ने अपने भतीजे उस्मान हैदर की मौत का बदला लेने के लिए ये आतंकी हमला कराया था. मसूद अजहर का भतीजा पिछले साल 31 अक्टूबर को एनकाउंटर में मारा गया था.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर एबीपी न्यूज पर बड़ा खुलासा हुआ है. मानव बम आतंकी आदिल अहमद दार ने सीआरपीएफ के काफिले से लाल रंग की ईको कार टकराई थी. बताया जा रहा है कि वह दो मिनट तक सीआरपीएफ के जवानों के काफिले के साथ चलता रहा था. वहीं, सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर ने अपने भतीजे उस्मान हैदर की मौत का बदला लेने के लिए ये आतंकी हमला कराया था. मसूद अजहर का भतीजा पिछले साल 31 अक्टूबर को एनकाउंटर में मारा गया था. पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे.
आतंकियों की तीन बार कैंप पर हमले की कोशिश नाकाम रही थी
बताया जा रहा है कि जैश 9 फरवरी को करना चाहता था. इस दिन आतंकी अफजल गुरू की बरसी थी, लेकिन उस दिन बर्फबारी से श्रीनगर हाईवे बंद होने की वजह से उसकी ये नापाक कोशिश नाकाम हो गई थी. लेकिन 14 फरवरी को जैश के आतंकी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो गए. मानव बम आदिल अहमद दार 2,6 और 9 फरवरी को भी हाईवे पर गया था. जैश ये हमला आतंकी अफजल गुरु, मकबूल भट्ट की बरसी पर कराना चाहता था.
सूत्रों के मुताबिक, जैश कमांडर अब्दुल रशीद गाजी के पहुंचने पर इस प्लान पर काम शुरु हुआ था.अब्दुल रशीद गाजी अब भी त्राल में छुपे होने की आशंका है.
यह भी पढ़ें-
पुलवामा हमला: भारत ने तेज की पाकिस्तान को काली सूची में डलवाकर इंटरनेशनल मदद रोकने की मुहिम
40 शहादतों का बदला मांग रहा है देश, पीएम मोदी बोले- धैर्य रखे देश, गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी
वीडियो देखें-