पुणे: 3 करोड़ के पुराने नोट जब्त, गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में कांग्रेस पार्षद शामिल
पुणे में तीन करोड़ रुपये की कीमत के चलन से बाहर चले गए नोट जब्त किए गए.जब्त किए गए नोटों में 500 और 1000 रुपए के वो नोट भी शामिल हैं जो साल 2016 के अंत में की गई नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो गए थे.
![पुणे: 3 करोड़ के पुराने नोट जब्त, गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में कांग्रेस पार्षद शामिल Pune: 5 people have been arrested & Rs 3 Crore in banned currency has been seized. Further investigation underway पुणे: 3 करोड़ के पुराने नोट जब्त, गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में कांग्रेस पार्षद शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/21041943/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पुणे: महाराष्ट्र में पांच लोगों के पास से करीब तीन करोड़ रुपये की कीमत के चलन से बाहर चले गए नोट जब्त किए गए. मामले में इन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन लोगों में अहमदनगर का एक कांग्रेस पार्षद भी है. जब्त किए गए नोटों में 500 और 1000 रुपए के वो नोट भी शामिल हैं जो साल 2016 के अंत में की गई नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो गए थे.
पूर्व सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी खडक पुलिस थाने के अनुसार संगामनेर नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद नोटों की अदला-बदली करने के लिए गए पांच लोगों में शामिल थे और उन्हें कल रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यहां के रविवार पेठ इलाके में चलन से बाहर चले गए नोटों की अदला-बदली करने की कोशिश के दौरान ये गिरफ्तारियां हुईं. यह कार्रवाई पुलिस को मिली एक सूचना के आधार पर की गई थी.
Pune: 5 people have been arrested & Rs 3 Crore in banned currency has been seized. Further investigation underway. #Maharashtra (20.07.18) pic.twitter.com/qLSa97c34u
— ANI (@ANI) July 20, 2018
हिरासत में लिए गए बाकी लोगों में पुणे के रहने वाले विजय शिंदे (38), आदित्य घवन (25) एवं नवनाथ भंदागले (28) और सतारा जिले का निवासी सूरज जगताप (40) शामिल हैं. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वो ये नोट किसके साथ अदला बदली करना चाहते थे.
देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)