मुंबई: महाराष्ट्र के हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी वाले पुणे के येरवडा जेल से पांच कैदी फरार हो गए. जेल से फरार होने की घटना गुरुवार सुबह हुई. आज तड़के सुबह जेल की बिल्डिंग नंबर-4 की पहली मंजिल के रूम नंबर-5 से 5 आरोपी फरार हो गए. सुरक्षाकर्मी ने देखा कि रूम नंबर-5 के खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ है और आरोपी फरार है. इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने सभी को अलर्ट किया.


फरार हुए 5 आरोपियों में से तीन आरोपी मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) के अंतर्गत आरोपी बनाए गए हैं. इन सभी 5 आरोपियों की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी आरोपी पुणे जिले के ही रहने वाले है.


जेल अधिकारी के मुताबिक, पुणे जिला के दौंड तालुका के रहने वाले देवगण अजिनाथ चव्हाण, गणेश अजिनाथ चव्हाण, अक्षय कोंडक्या चव्हाण ये तीनों आरोपी मकोका के अंतर्गत आरोपी हैं. देवगण और गणेश दोनों भाई हैं. इन तीनों पर IPC की धारा 395, 396, 397 के तहत मामला दर्ज है. इन तीनों पर दौंड पोलीस स्टेशन में मामला दर्ज है.

इसी साल दर्ज हुआ था केस
जेल अधिकारी के मुताबिक, मकोका के 3 आरोपियों के अलावा पुणे जिला के अंजिक्य उत्तम कांबळे भी फरार है जिसपर आपराधिक मामला लोणी काळभोर पोलीस स्टेशन में दर्ज है. पुणे में रहने वाला सनी टायरन पिंटो भी फरार है जिसपर वाकड पोलीस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज है. जेल से फरार हुए सभी आरोपियों पर इसी साल आपराधिक मामला दर्ज हुआ है. जेल विभाग द्वारा पुणे शहर के सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-