Pune Airport Gathering: महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़-भाड़ के चलते एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने यात्रियों से उड़ान के 3 घंटे पहले पहुंचने का आदेश दिया है. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के कारण एयरपोर्ट पर भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने यात्रियों से अपील की है. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के लिए हजारों यात्री पुणे से यात्रा करते हैं. इस से हवाई अड्डे पर भीड़ भाड़ की स्थिति देखने मिल रही है.
सुरक्षा जांच के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) जवानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. पुणे एयरपोर्ट के डायरेक्टर संतोष ढोके ने कहा, 'हमने एयरलाइंस को आदेश दिया है कि यात्री भी 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे, ताकि उन्हें चेक इन करने में समय न लगे.'
यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी
इस साल दिसंबर के महीने में महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 28,000 हजार यात्री (14,000 आगमन और 14,000 प्रस्थान) कर रहे हैं. पिछले साल यही संख्या करीब 20,000 के करीब थी. कई लोगों ने पिछले साल चेक-इन लाइनों की लंबाई पर असंतोष व्यक्त किया था.
अन्य एयरपोर्ट पर भी नियम
बोर्डिंग में देरी, लंबी सुरक्षा जांच, पुनर्निर्धारित उड़ानों और प्रबंधन की स्थितियों के समान परिदृश्य के कारण, मुंबई और दिल्ली दोनों हवाई अड्डों ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर 3.5-4 घंटे पहले आने का अनुरोध किया. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्रियों के लिए सलाह जारी की गई थी. विशेष रूप से, इंडिगो और एयर इंडिया एयरलाइंस ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें उन्हें निर्धारित बोर्डिंग समय से कम से कम 3.5-4 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने के लिए कहा गया था.
पुणे एयरपोर्ट बदलते है नियम
पुणे एयरपोर्ट के निदेशक संतोष ढोके ने कहा, "नए जगहों के लिए उड़ानें हमेशा संचालित नहीं होती हैं. कई कारणों से उड़ानें बंद की जा सकती हैं. कई बार तकनीकी कारण होता है, कई बार क्यू मेंबर्स/पायलट के गायब होने की समस्या होती है, कई बार रूट ऑक्युपेंसी कम होती है और केवल 25-30 लोग ही फ्लाइट में सवार होते हैं. कम लोग होने के कारण कई बार एयरलाइंस रद्द करने का फैसला करती हैं. इसके अतिरिक्त, सर्दियों के लिए संशोधित उड़ान कार्यक्रम 30 अक्टूबर, 2022 को पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू किया गया था."