पुणे: वैक्सीन वाली जगह पूरी तरह सुरक्षित, सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा
खबर है कि सीएम उद्धव ठाकरे आज सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा करेंगे. ठाकरे दोपहर 3 बजे घटनास्थल पर पहुंचेंगे और स्थिति का जायजा लेगें. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के लिए आदेश भी दे दिए हैं. ठाकरे ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग वहां नहीं लगी जहां कोविड-19 टीकों का निर्माण किया जा रहा है बल्कि उस इकाई में लगी है जहां बीसीजी टीके बनाए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन करने वाली महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीटट्यूट ऑफ इंडिया में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लग गई थी. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है. वहीं खबर है कि सीएम उद्धव ठाकरे आज सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा करेंगे. ठाकरे दोपहर 3 बजे घटनास्थल पर पहुंचेंगे और स्थिति का जायजा लेगें.
सीएम ने मामले की जांच के दिए आदेश
बता दें कि मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के लिए आदेश भी दे दिए हैं. ठाकरे ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग वहां नहीं लगी जहां कोविड-19 टीकों का निर्माण किया जा रहा है बल्कि उस इकाई में लगी है जहां बीसीजी टीके बनाए जा रहे हैं.
इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण लगी आग
गौरतलब है कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी परिसर की एक इमारत में गुरुवार को आग लगी थी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में निर्माण कार्य के दौरान इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण आग लगी थी. प्राथमिक जांच में ये बात सामने आई है.
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
वहीं आग की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान जाने से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.''
कोविशील्ड टीकों के निर्माण को नही हुआ कोई नुकसान
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ये भी कहा कि आग की घटना से कोविशील्ड टीकों के निर्माण को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिस इमारत में आग लगी वह सीरम केन्द्र की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और कोविशील्ड निर्माण इकाई से एक किमी दूर है, इसलिए आग लगने से कोविशील्ड के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है.
ये भी पढ़ें
बंगाल में नहीं थम रहा बवाल: बर्धमान में आपस में भिड़े बीजेपी के दो गुट, जमकर पथराव और आगजनी
कर्नाटक: शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाके से 8 मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख