मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे में सात दिनों के लिए आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है. जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है. सरकार के आदेश के मुताबिक बार, होटल, रेस्टोरेंट अगले सात दिनों तक के लिए बंद रहेंगे. हालांकि होम डिलिवरी की सुविधा को छूट दी गई है.


गाईडलाइन के मुताबिक शादी और अंतिम संस्कार को छोड़कर सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. गाइडलाइन के मुताबिक शादी में अधिकतम 50 लोग और अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं. सरकार का यह आदेश शनिवार से लागू होगा. इस बात की जानकारी पुणे डिविजनल कमिश्नर ने दी.


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले


बता दें कि देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 43 हजार 183 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 28 लाख 56 हजार 163 हो गई है. इससे पहले 28 मार्च को संक्रमण के सबसे ज्यादा 40 हजार 414 मामले आए थे. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं.


भारत में 84.61% केस 8 राज्यों से


बता दें कि देश में आज कोरोना के 81 हजार 466 नए केस दर्ज हुए हैं, जो बीते छह महीनों में सबसे ज्यादा हैं. भारत में अब तक कुल 1,22,21,665 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 1,14,74,683 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, वहीं 1,62,927 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब 5,84,055 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.  85% नए मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश से सामने आए हैं.


महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा केस दर्ज, ब्लड बैंक में हुई खून की कमी