Granddaughter in Helicopter: पोती के जन्म से खुश हुआ किसान हेलिकॉप्टर से बहू को लाया घर, किया भव्य स्वागत
Farmer Hired Helicopter: एक किसान पोती के जन्म लेने पर इतना खुश हुआ कि उसने पोती को घर लाने के लिए हेलकॉप्टर ही बुक कर दिया. इतना ही नहीं उसने बहू और पोती का घर में भव्य स्वागत भी किया.
Farmer Book Helicopter for Granddaughter: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किसान अपनी पोती के जन्म से इतना खुश हुआ कि उसने पोती को घर लाने के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया. घर में बेटी का जन्म होने पर किसान ने अपनी खुशी दिखाते हुए मंगलवार को नवजात का हेलिकॉप्टर से घर लाकर भव्य स्वागत भी किया. किसान ने पोती के साथ साथ बहू का भी स्वागत धूम धाम से किया.
पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपनी पोती कृषिका का भव्य स्वागत करना चाहता था.
Maharashtra | Ajit Pandurang Balwadkar, a farmer from Balewadi hired a helicopter to bring his newborn granddaughter and daughter-in-law to his house in Balewadi from the maternal house of the daughter-in-law in Shewalwadi in Pune. (26.04) pic.twitter.com/T9dR8gxVqe
— ANI (@ANI) April 26, 2022
बलवडकर ने कहा कि जब पोती को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उसने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुणे जिले के बालेवाड़ी के रहने वाले किसान अजीत पांडुरंग बलवडकर ने बच्ची को अनी नानी के यहां से दादा के घर लाने के लिए हेलिकॉप्टर किराए पर लिया. बच्ची के नानी का घर पुणे जिले के ही शेवालवाड़ी में स्थित है.
ये भी पढ़ें: Railway News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कमाई के मामले में सबसे आगे, सालाना करीब 2400 करोड़ रुपये की हुई कमाई
ये भी पढ़ें: UP में धार्मिक स्थलों से हटाए जा रहे लाउडस्पीकर, सरकार के नए निर्देश में कही गई ये बात