Fire In Godowns: पुणे से एक भयानक आग लगने का मामला सामने आया है. पुणे में गंगाधाम चौक से पहले माता मंदिर के पास एक गोदाम में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायर ब्रिगेड की ओर से 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. 


जानकारी के मुताबिक आग 3 अलग-अलग गोदामों में लगी थी. आग की वजह से इलाके में भगदड़ का माहौल बन गया. जिसके बाद दमकल की गाड़ी बुलाई. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. साथ ही आग बुझाने की कोशिश जारी है. आग अलग अलग प्रकार के गोदाम में लगी है. जैसे बिस्कुट, सीमेंट, मोल्डिंग सामग्री.


आग पर काबू पाने की कोशिश जारी 
पुणे के कोंढवा इलाके में लगी आग गंगाधाम सोसाइटी के पास काकड़े बस्ती में लगी आग करीब तीन एकड़ क्षेत्र में फैल चुकी है. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक धुंआ सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच फैला था. प्रशासन ने कुछ इमारतों को खाली करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. गोदाम के पास पड़ोस में रहने वाले निवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. इसके साथ अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है. 


कुछ दिन पहले भी लगी थी आग
इससे कुछ दिन पहले पुणे की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई थी और पांच बुरी तरह से झुलस गए थे. इलाके में ब्लू जेट हेल्थकेयर नाम की कंपनी में आग लगी थी. यह कंपनी एक्सरे और एमआरआई में काम आने वाले सामान बनाती थी. आग कंपनी में नाइट्रिक एसिड के एक टैंकर के पास लगी थी. जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया था.


यह भी पढ़ें


Supreme Court: 'सर्वेयर रिपोर्ट ऐसे नहीं खारिज कर सकते', इंश्योरेंस क्लेम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा- वजह बताना जरूरी