Pune Hit And Run Case: पुणे के हिट एंड रन मामले में कांग्रेस विधायक रवींद्र धांगेकर की मुश्किलें बड़ सकती हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के मंत्री शंभूराजे देसाई ने विधायक रवींद्र धांगेकर और सुषमा अंधारे को नोटिस भेजा है. पुणे हिट एंड रन मामले में विधायक धांगेकर जो बक्सा लेकर उत्पादन शुल्क विभाग में लेकर गए थे और वहां जाकर एक्साइज विभाग पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते मंत्री शंभूराजे देसाई ने यह नोटिस भेजी है.


इस मामले में शिंदे गुट के मंत्री शंभूराजे देसाई ने कहा कि पुणे विधानसभा सदस्य और कांग्रेस विधायक रवींद्र धांगेकर और सुषमा अंधारे ने पुणे के सरकारी कार्यालय राज्य उत्पाद शुल्क विभाग में गए और जमकर हंगामा किया था. हालांकि, पुणे की घटना के बाद पुलिस उत्पाद शुल्क विभाग ने कार्रवाई की है. ऐसे में कांग्रेस विधायक रवींद्र धांगेकर और सुषमा अंधारे के लगाए गए आरोप बेतुके हैं. देसाई ने कहा कि इससे पहले ललित पाटिल मामले में सुषमा अंधारे ने मेरे पर उंगली उठाई थी.


शंभूराजे देसाई ने कोर्ट से की अपील- मेरा पक्ष सुना जाए


महाराष्ट्र के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के मंत्री शंभूराजे देसाई ने आगे कहा कि मैंने उस समय समझाया था कि सुषमा अंधारे से बयान मांगा जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि मैं अदालत से अनुरोध करना चाहूंगा कि ललित पाटिल मामले में जल्द तारीख दी जाए और मेरा पक्ष सुना जाए. उन्होंने कहा कि मैं जवाब रिकॉर्ड करने नहीं गया क्योंकि उस दौरान चुनाव चल रहे थे लेकिन मैं अब जाऊंगा. वे मुझ पर बार-बार आरोप लगा रहे हैं जबकि पहले से ही कोर्ट में मामला लंबित है.


शंभूराजे देसाई ने धांगेकर और सुषमा अंधारे को दी वार्निंग


पुणे हिट एंड रन मामले में शिंदे गुट के मंत्री शंभूराजे देसाई ने सीधे तौर पर कांग्रेस विधायक रवींद्र धांगेकर और सुषमा अंधारे को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मैं आज फिर विधायक रवींद्र धांगेकर और सुषमा अंधारे को नोटिस दे रहा हूं. उन्हें तीन दिन के अंदर अपना बयान वापस लेना होगा. अगर वे अपने बयान वापस नहीं लेते हैं तो मैं आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आगे बढ़ूंगा.


ये भी पढ़ें: Naveen Patnaik Interview: BJD क्या बीजेपी का करेगी समर्थन, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दिया जवाब