नई दिल्ली: विजिटिंग कार्ड की मदद से पुणे की एक हाउसमेड नई इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. गीता काले जो कि पुणे में बावधन क्षेत्र के आसपास एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं, ने एक घर में काम खो दिया था. इस वजह से वो काफी निराश महसूस कर रही थीं. लेकिन वो दूसरी जगह जहां काम करती थीं वहां की धनश्री शिंदे ने उन्हें पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया है.
यह सब तब शुरू हुआ जब धनश्री शिंदे काम से वापस आईं और उन्होंने अपने घर पर घरेलू सहायिका काले को परेशान देखा. पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि काले ने एक घर में काम खो दिया है. 24 घंटों के अंदर शिंदे ने काम और वेतन के विवरण के साथ गीता काले के लिए 100 स्मार्ट बिजनेस कार्ड डिजाइन करके उसे प्रिंट करा दिया. इसके बाद वह काले जिन्हें 'मौसी' के नाम से पुकारती हैं, के साथ पड़ोस में रहने वालों को देने चली गईं. जल्द ही उनके विजिटिंग कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और तब से काले को लगातार काम के लिए फोन आ रहे हैं.
विजिटिंग कार्ड जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है उसमें लिखा है- ''घर काम मौसी इन बावधन, आधार कार्ड वेरीफाइड.'' सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के अनुसार, जब से विजिटिंग कार्ड वायरल हुआ है, ''मौसी का फोन बजना बंद नहीं हुआ है!'' और नौकरी के ऑफर देश भर से आए हैं.
यह भी पढ़ें-
IN Pics: मुंबई में रेलवे ने ड्यूटी पर लगाया 'यमराज', अनोखे अंदाज में बचा रहा है लोगों की जान
झारखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-जेएमएम आज कर सकते हैं सीट बंटवारे का एलान