NIA Action: पुणे ISIS मॉड्यूल केस में NIA ने 4 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, एक अन्य अभियुक्त पर बढ़ाई धाराएं
Terror Module Case: एनआईए ने पुणे के आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल से संंबंधित मामले में अब तक 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. जांच एजेंसी को आरोपियों के खिलाफ
ISIS Terror Module Case: पुणे आईएसआईएस हथियार और विस्फोटक जब्ती मामले में एनआईए ने बुधवार (13 मार्च) को अपना पहला पूरक आरोपपत्र दायर किया, जिसमें चार और आरोपियों को नामित किया गया और एक के खिलाफ आरोप जोड़े गए.
चार आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहनवाज आलम, रिजवान अली, अब्दुल्ला शेख, तल्हा लियाकत खान के रूप में की गई है. शमील नाचन के खिलाफ अतिरिक्त आरोप दायर किए गए हैं, जो एनआईए की ओर से पहले दायर किए गए आरोपपत्र में सात आरोपियों में से एक था.
पिछले साल जुलाई में यह मामला सामने आया था. अब तक एनआईए ने इस मामले में हथियारों, विस्फोटकों, रसायनों और आईएसआईएस से संबंधित साहित्य की जब्ती को लेकर 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है.
बड़ी आतंकी साजिश में शामिल थे आरोपी
एनआईए की जांच से पता चला है कि सभी आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सदस्य हैं और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे. सभी एक बड़ी साजिश के तहत महाराष्ट्र के पुणे और उसके आसपास आतंक फैलाने की योजना में शामिल थे.
जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी गुप्त संचार ऐप्स के माध्यम से विदेशी स्थित अपने आकाओं के संपर्क में थे. वे सशस्त्र डकैतियों और चोरियों को अंजाम देकर आतंकी फंड जुटा रहे थे और अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए आकाओं से धन भी प्राप्त कर रहे थे.
महाराष्ट्र और गुजरात में आतंकी हमले करने की फिराक में थे आरोपी
इन लोगों ने पुणे के कोंढवा में आईईडी बम बनाने का प्रशिक्षण लिया था और एक नियंत्रित विस्फोट भी किया था. आरोपियों ने उन जगहों की रेकी की थी जहां उन्होंने आतंकी हमलों को अंजाम देने लिए साजिश रची थी. आरोपी महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न मेट्रो शहरों में वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे.
आरोपियों ने किया था फायरिंग का अभ्यास, अहम साक्ष्य हुए बरामद
यह भी पढ़ें- बिहार में क्या काम कर गया 'नीतीश फैक्टर' NDA को ओपिनियन पोल में बंपर सीटें, जानिए विपक्ष का हाल